मांगे न मानी तो 25 अप्रैल को पूरे देश भर के बैंक कर्मी हड़ताल पर: Indian Bank Employees Union

लव इंडिया, मुरादाबाद। इंडियन बैंक एम्पालाईज़ यूनियन के बैनर तले बैंक के मंडलीय कार्यालय सिविल लाइंस पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए।

इस दौरान राकेश कपूर ने कहा की बैंक कर्मचारी आज बड़ी बुरी हालत में है। उसे अपने अधिकार मांगने के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और हड़ताल करने के लिए विवश है। आज के समय में बैंक के पास अनुकंपा नियुक्ति के कई मामले लंबित पड़े हुए हैं मगर उच्च प्रबंधन को फुरसत नहीं है जो कर्मचारी बैंक के कार्य करते करते मर जाता है तो उसके परिवार को नौकरी पाने के लिए बैंकों के चक्कर पर चक्कर लगवाये जाते हैं और नौकरी नहीं मिलती।

इस दौरान वक्तों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने और बोनस देने तथा लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाने और और कर्मचारी विरोधी नीतियों को समाप्त किए जाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कामरेड एसपी सिंह ने कहा कि इंडियन बैंक के कर्मचारी साथियों की लंबित मांगे जो की बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं मानी जा रही है.. को तुरंत माना जाए अन्यथा कर्मचारी साथी 25 अप्रैल को पूरे देश भर में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे और इसका जिम्मेवार बैंक मेंनेजमेंट होगा।
प्रदर्शनकारियों के राकेश कपूर, महमूद कुरैशी,एसपी सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, यशपाल, रोहित, विपिन कुमार मोहिनी कुमारी, मोहित त्यागी, दुर्गा प्रसाद, रिचिन कुमार, मुकेश व अन्य मौजूद रहे।