विल्सोनिया डिग्री कॉलेज के 24 वें वार्षिकोत्सव की धूमधाम

लव इंडिया, मुरादाबाद। विल्सोनिया डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद ने 24 वाँ वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ, जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

फैशन शो के विजेता अंजलि, शगुन, गौतम, रोनक, टंडन, अनन्या, इतान्शी, रहीं ग्रुप डांस में आस्था की टीम प्रथम, याशिका की टीम दूसरे, श्रेया की टीम तीसरे स्थान पर रहीं, नाटक प्रतियोगिता में विद्यां वर्ग के छात्रों का नाटक प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विभिन्नता से कालेज के छात्र-छत्राओं का परिचय कराना एवं इसकी अखंडता के बारे में जागरूक करना था। सभी प्रतियोगिता में छात्र-छत्राओं नाटक के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति, सभ्यता वेशभूषा आदि का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ.लाजमीत कौर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

महाविधालय विल्सोनिया डिग्री कालेज में 24 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विल्सोनिया समूह के निदेशक डॉ.आशीष संतराम, सीनयर फोटोजर्नलिस्ट सुहेल खां, संगीता रेविस प्रधानाचार्या विल्सोनिया कॉलेज श्वेतांगना संतराम प्रधानाचार्या विल्सोनिया स्कॉलर्स होम,कालेज प्राचार्या डॉ.लाजमीत कौर, कालेज प्रशासन प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, नाटक प्रतियोगिता,एवं फैसन शो का आयोजन हुआ I कार्यक्रमों के क्रम में सबसे पहले प्रार्थना हुई तत्पश्चात सभी प्रतियोगिताएं हुईं निर्णायक मंडल ने प्रतियोगियों की प्रतिभा को परखा I


मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल

डॉ. आशीष संतराम– निदेशक, विल्सोनिया समूह

सुहेल खां– सीनियर फोटो‑जर्नलिस्ट

संगीता रेविस– प्रधानाचार्या, विल्सोनिया कॉलेज श्वेतांगना

डॉ. लाजमीत कौर – प्राचार्या, विल्सोनिया स्कॉलर्स होम

– *डॉ. संजय अग्रवाल*, *राजेश कुमार भारद्वाज*, *डॉ. अंकिता अग्रवाल*, *डॉ. भावना शर्मा*, *वीना पाल*, *डॉ. अर्चना सक्सेना*, *रविन्द्र चौहान*, *डॉ. मुक्ता राठौर*, *वर्तिका शर्मा*, *सिमरन कटारिया*, *उमेश चन्द्र शर्मा*, *मुकेश नथानी* आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।


आयोजित प्रतियोगिताएँ
प्रतियोगिता विजेता / शीर्ष स्थान
फोटो‑प्रतियोगिता (विजेताओं के नाम नहीं बताए गए)
ग्रुप डांस 1️⃣ आस्था की टीम – प्रथम
2️⃣ याशिका की टीम – द्वितीय
3️⃣ श्रेया की टीम – तृतीय
नाटक विद्यां वर्ग – प्रथम
फैशन शो अंजलि, शगुन, गौतम, रोनक, टंडन, अनन्या, इतान्शी – विजेता

विल्सोनिया डिग्री कॉलेज के वार्षिक उत्सव पर फोटोग्राफी पर भाषण देते सीनियर फोटोजर्नलिस्ट सुहेल खां

*कार्यक्रम का उद्देश्य

– भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को कॉलेज के छात्र‑छात्राओं के माध्यम से प्रस्तुत करना।

– विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, नृत्य, संगीत एवं कला के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देना।


समापन एवं पुरस्कार वितरण
डॉ. लाजमीत कौर ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। माननीय अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड, प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था रखी गई। इस अवसर पर कालेज से डॉ.संजय अग्रवाल, राजेश कुमार भारद्वाज, डॉ.अंकिता अग्रवाल, डॉ.भावना शर्मा, वीना पाल, डॉ. अर्चना सक्सेना, रविन्द्र चौहान, डॉ.मुक्ता राठौर, वर्तिका शर्मा, सिमरन कटारिया, कालेज मीडिया प्रभारी, उमेश चन्द्र शर्मा मुकेश नथानी अदि का विशेष योगदान रहा I
विजेताओं को उपस्थित माननीयों द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया।

error: Content is protected !!