दलपतपुर में Inland container depot का संचालन अगस्त से, पहली Domestic Container Rack पहुंची पलवल से

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। दलपतपुर में Inland container depot का संचालन इसी साल अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसी के तहत 16 अप्रैल को पहली Domestic Container Rack हरियाणा के पलवल से पहुंची

15 अप्रैल 2025 को दलपतपुर रेलवे स्टेशन पर Hind Terminals Pvt limited द्वारा डोमेस्टिक ट्रेन के संचालन का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। इस सुअवसर पर टर्मिनल हेड राकेश उपाध्याय, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री योगेश कुमार एवं रेलवे व कंपनी के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मालूम हो कि मुरादाबाद मंडल निरंतर व्यापारियों के हित हेतु माल यातायात को सुगम बनाने के लिए कार्य कर रहा है I इसी क्रम में व्यापारियों की सुविधा हेतु 03 फरवरी-2025 को मुरादाबाद मंडल के दलपतपुर स्टेशन पर हिन्द गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का कामर्शियल नोटिफिकेशन किया जा चुका है I

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि आज पहली डोमेस्टिक कंटेनर रैक का पलवल से हिन्द गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, दलपतपुर में आगमन हुआ। GCT संचालन से शहर के जाम से निजात मिलेगा और आर्थिक बचत भी होगा। हिंद टर्मिनल dolra गांव में Inland container depot का निर्माण भी कर रहा है, जिसका संचालन संभवतः अगस्त-2025 से शुरू होगा। इसके चालू होने से आयात एवं निर्यात में सुविधा मिलेगी। दलपतपुर GCT हिंद टर्मिनल का गति शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पहला लोजिस्टिक्स प्रोजेक्ट है I यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे के नज़दीक स्थित हैं और नो एंट्री जोन के अंतर्गत नहीं आता है।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि HTPL दलपतपुर GCT से कंटेनर ट्रेन और Domestic एवम डायरेक्ट पोर्ट एक्सपोर्ट (DPE) में कार्य करने को तैयार है। दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से कोई भी व्यापारी रेल नियमानुसार अपना माल गंतव्य के लिए बुक कर सकता है एवं अन्य स्थान से माल बुक कर यहाँ माल माँगा सकता है I जिसके लिए इस टर्मिनल पर मैनजमेंट द्वारा निर्धारित कुछ राशि हैंडलिंग चार्ज के रूप में देय करनी होगी। जिसके लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, दलपतपुर के मैनजमेंट से संपर्क किया जा सकता है तथा इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,मुरादाबाद से भी संपर्क किया जा सकता है I
