- Business News
- Education
- Health and wellness
- Indian Youth
- Political News
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
दो कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर पर IMA ने किया SSP, मुरादाबाद का अभिनंदन
📌 IMA प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की, डॉक्टर समुदाय की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मिली आश्वस्ति

मुरादाबाद में व्यापारियों और डॉक्टरों को धमकी देने वाले दो बदमाशों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की। इस दौरान IMA ने शहर में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP को धन्यवाद दिया।
मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मुरादाबाद का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को SSP सतपाल अंतिल से मिला। IMA ने उन दो बदमाशों — आसिफ उर्फ टिटू और दीन उर्फ इलियास — को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
IMA ने बताया कि दोनों बदमाश शहर के कई व्यापारियों और डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और भारी रंगदारी की मांग कर रहे थे। सामूहिक शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
मुलाकात के दौरान SSP सतपाल अंतिल ने IMA प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि यदि किसी डॉक्टर या IMA सदस्य को प्रशासन से संबंधित कोई परेशानी हो तो वे सीधे SSP कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इस बैठक में IMA मुरादाबाद के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. सिंह, सचिव डॉ. गिरीजेश कैन, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. मनोज राठी, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सुप्रिया राठी, डॉ. मेधा श्रीवास्तव, डॉ. सीमा सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
