Maha Kumbh-2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए Railway का बड़ा कदम, ऑन-डिमांड ट्रेनें होंगी संचालित

प्रेमानंद महाराज को स्नान कराने के लिए महाकुंभ से त्रिवेणी का जल ला रहे दो मित्र


वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को स्नान कराने के लिए टप्पल ब्लॉक के दो मित्र महाकुंभ से जल लेकर पैदल आएंगे। दो कलशों में त्रिवेणी का जल लेकर आ रहे दोनों युवक करीब 21 दिन में 620 किमी की पैदल यात्रा कर वृंदावन पहुंचेंगे।जानकारी के मुताबिक टप्पल ब्लॉक के गांव हजियापुर निवासी रोहित मालान (25) पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू प्रधान व गौरव मालान (26) पुत्र लक्ष्मण सिंह हजियापुर (प्रसिद्ध रागिनी गायक) ने 1 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ से प्रेमानंद महाराज के नाम से दो कलश जल भरा है।

महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, झूंसी से संगम तक जाम… रातभर पैदल चल रहे यात्री


प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या फिर तेजी से बढ़ रही है। रविवार को भारी भीड़ उमड़ी, जिससे झूंसी से अलोपी बाग तक भारी जाम लग गया। संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पैदल ही लंबी दूरी तय कर रहे हैं। शनिवार को ही 1.22 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। 8 फरवरी तक कुल 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, और अनुमान है कि समापन तक यह संख्या 60 करोड़ पार कर सकती है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है और माघी पूर्णिमा पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू करेगा। कई रूटों पर ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यातायात सुगम बना रहे।

महाकुंभ में जया प्रदा ने बेटे संग लगाई डुबकी, सरकार की व्यवस्थाओं को सराहा


प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य आयोजन के बीच अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। उन्होंने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी आस्था को अद्भुत बताया। जया प्रदा ने केंद्र और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा, सफाई और परिवहन जैसी सुविधाएं बेहतरीन हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए रेलवे का बड़ा कदम, ऑन-डिमांड ट्रेनें होंगी संचालित


महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांचवें स्नान पर्व पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू करने का फैसला किया है। सोमवार रात 12 बजे से यह प्लान प्रभावी होगा, जिसके तहत अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, झांसी, सतना सहित कई रूटों पर ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे बिना स्नान पर्व के भी हर 20 मिनट पर एक स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। प्रयागराज जंक्शन सहित शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर 10 फरवरी की रात से एकल दिशा प्रवेश व्यवस्था लागू होगी।

राष्ट्रपति मुर्मू कल संगम में करेंगी स्नान, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में करेंगी पूजा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगी और आठ घंटे तक महाकुंभ मेले की भव्यता की साक्षी बनेंगी। वे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी और अक्षयवट तथा बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, वे डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!