एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पाकबड़ा में पदयात्रा
लव इंडिया मुरादाबाद। मुख्य सचिव उ॰प्र॰ शासन, के पत्र 17 अक्टूबर 2025 एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में मोहम्मद याक़ूब चेयरमैन एवं विजय आनंद अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पाकबड़ा के निर्देशन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयन्ती के अवसर पर सरकार@150 ’’एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ का आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए पैदल पदयात्रा का आयोजन नगर पंचायत पाकबड़ा में किया गया।
पदयात्रा में विजयभान सिंह चेयरमैन सहकारी समिति मनीष ठाकुर ब्लाक प्रमुख सादर मुरादाबाद, योगेश कुमार मावी थाना अध्यक्ष पाकबड़ा, कारी शम्मे आलम, हाफ़िज़ दानिश उल कादरी इमाम पाकबड़ा, सभासद मोबीन मलिक,शाने आलम, अफसार हुसैन,हाजी हनीफ, सलमान, दानिश मलिक, इम्तियाज़ एवं पाकबड़ा के सरकारी स्कूल के बच्चे समस्त अध्यापकगण समस्त पालिका स्टॉफ आदि पदयात्रा में उपस्थित रहे।

