14 साल के संघर्ष के बावजूद नहीं मिला न्याय शेर सिंह के बाद पत्नी लीलावती ने भी दम तोड़ा

लव इंडिया मुरादाबाद। लीलावती और उसके पति शेर सिंह की वर्ष 2011 में भू माफिया/ सिपाही महेंद्र पाल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की जमीन धोखाधड़ी से हड़प ली थी। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते लगाते लीलावती के पति शेर सिंह की अनशन के दौरान वर्ष 2021 में मृत्यु होने के उपरांत आज पत्नी लीलावती ने भी दुनिया से अलविदा कह दिया परंतु न्याय नहीं मिला जबकि प्रशासन ने भी पति शेर सिंह की मृत्यु उपरांत पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था परंतु आज तक कोई आर्थिक सहायता प्रशासन द्वारा नहीं दी गई और ना ही भू माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।

लीलावती की मृत्यु का कारण जिला प्रशासन की हिला हवाली रही है। इस संबंध में जनपद मुरादाबाद के समस्त संगठनों ने प्रशासन द्वारा उक्त लीलावती को न्याय दिलाने हेतु अथक प्रयास किए गए तथा समय-समय पर उनकी हारी बीमारी एवं परेशानियों में मदद करते रहे और प्रशासन से मांग करते रहे कि उनकी मांग को पूरा किया जाए तथा भू माफिया सिपाही महेंद्र पाल सिंह पर गैंगस्टर लगाने की मांग भी की जाती रही है। खेद है कि उक्त मृतकों की इच्छाओं की पूर्ति नहीं की गई और न हीं उनको न्याय मिला अब सभी संगठनों की मांग है कि लीलावती एवं शेर सिंह की मांग को पूरा करते हुए भू माफिया महेंद्र पाल सिंह और उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके यदि संगठनों की आवाज को दबाया गया तो इसके लिए आगे तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।

इस संबंध में संगठनों के पदाधिकारी चंदन सिंह रैदास, अध्यक्ष बहुजन समन्वय समिति मंडल मुरादाबाद, महावीर प्रसाद मौर्य अध्यक्ष अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ,
विमल कुमार धीर अध्यक्ष बौद्ध जन कल्याण समिति मुरादाबाद, शिवदत्त भारती अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा मुरादाबाद, भयंकर सिंह बौद्ध अध्यक्ष बुध विहार समिति मुरादाबाद और रामऔतार सिंह अध्यक्ष लॉर्ड बुद्ध समिति मुरादाबाद आदि रहे।

error: Content is protected !!