लव इंडिया, मुरादाबाद। सीनियर सिटीजन वेलफेयर असोसिएशन, मुरादाबाद की मासिक बैठक मुरादाबाद क्लब मे ग्यारह बजे आरम्भ हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ जी कुमार ने की गायत्री मन्त्र व प्रार्थना के साथ बैठक का शुभ आरम्भ हुआ. गत मास की बैठक की कार्यवाही महासचिव घनश्याम सिंह चौहान ने पढ कर सुनाई जिसे सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
बैठक मे अस्सी वर्ष पूर्ण कर चुके सदस्यों को सम्मनित किया गया. इनमे विजय कुमार अग्रवाल, विजय कुमार आरोड़ा श्री राजेंद्र कुमार आर्य रहें। इनका सम्मान क्लब के सचिव डॉ एसके राज व आरएन अग्रवाल के द्वारा शाल व मोमटो दे कर किया। क्लब के सचिव ने नव वर्ष के उपलक्ष्य मे केक मगाया और इस महा जन्मे सदस्यों को केक खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी।
इनमें सुभाष चंद वार्ष्णेय, विपिन सरन अग्रवाल मंजुला सिंघल डॉ विनोद कुमार, ऍमजी वर्मा, आदि रहें। मंच संचालन श्री सुभाष वार्ष्णेय ने किया. बैठक मे होऊजी इन्दोर गेम तथा अन्य प्रतियोगता डॉ जी. कुमार ने कराई. इस बैठक मे अधिकांश सदस्य अपने जीवन साथी के साथ आए
बैठक में राजीव सक्सेना केके सक्सेना श्री मती मंजू रस्तोगी, संतोष नारंग, एससी सिन्हा आदि सदस्य उपस्थित रहें।


Hello world.