भोजपुर क्षेत्र में समाज के लोगों के पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ Bhartiya Valmiki Dharma Sabha का कलेक्ट्रेट पर धरना

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र में राहुल वाल्मीकि को पुलिस द्वारा पीटने के विरोध में कलेक्ट्रेट में भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा ने धरना दिया।.

इस दौरान, दिए गए ज्ञापन में कहा है कि कमल प्रसाद पुत्र स्व प्यारे लाल निवासी अलकनन्दा कॉलोनी, खुशहालपुर, जिला-मुरादाबाद का निवासी है तथा जाति से वाल्मीकि है एवं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में उप शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात रहे है तथा वर्तमान में वह सेवानिवृत्त हो चुके है।

कमल प्रसाद के सम्बन्ध पूर्व में आमिर खान उर्फ गुड्डू पुत्र शौकत खान निवासी-मौहल्ला बाबरियान, थाना-नागफनी, जिला-मुरादाबाद से जान पहचान होने के कारण आमिर खान ने कमल प्रसाद को विश्वास में लेकर कुछ समय पूर्व प्लाट दिलाने के नाम पर 10 लाख रूपये लिये थे परन्तु आमिर खान उर्फ गुड्डू द्वारा काफी समय व्यतीत हो जाने के बाद भी ना ही पैसा दे रहा है, ना ही कोई प्लाट दिखाया।

कमल प्रसाद द्वारा उक्त रकम को वापिस किये जाने के सम्बन्ध में आमिर खान उर्फ गुड्डू के दूरभाष 9690877164 पर अनेक बार प्रार्थना स्वरूप आग्रह किया गया परन्तु आमिर खान द्वारा टाल मटोल निरंतर करता चला आ रहा है। कमल प्रसाद द्वारा जब ज्यादा दबाब बनाया गया तो उसने कमल प्रसाद को जाती सूचक शब्द व अपमानित करने के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी दी और कहा कि मुझसे पैसे मांगना छोड़ दे, नहीं तो तुझे जान से मरवा दूँगा।

राहुल पुत्र विनोद निवासी ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर जिला-मुरादाबाद का स्थायी निवासी है तथा जाति से वाल्मीकि है। राहुल एक इम्तियाज के क्लीनिक स्थित निकट पिक्चर हाल तन्जीम ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर के यहाँ प्रातः की शिफ्ट में सफाई का कार्य करता है। राहुल 1 जुलाई 2024 को क्लीनिक पर प्रातः 6 बजे सफाई कार्य करने के लिये गया था। तभी क्लीनिक पर काफी भीड़ लगी थी।

राहुल को ज्ञात हुआ कि क्लीनिक पर बीती रात में किसी समय चोरी हो गयी है। राहुल ने रोज की तरह अपना सफाई का कार्य किया और अपने घर वापिस चला गया। राहुल समय करीब दोपहर 2 बजे अपनी माता श्रीमती आशा के साथ बैटरी रिक्शा में अपनी रिश्तेदारी इस्लाम नगर से वापिस अपने घर आ रहा था।

… तो रास्ते में पीपलसाना शमशान की पुलिया के आगे डाक्टर इम्तियाज, इसका मामा महफूज, भाई मुख्तार आलम व कई अन्य लोग मोटर साईकिल पर मिल गये थे और राहुल को देखते ही जबरन बैटरी रिक्शा से खींचकर मोटर साईकिल पर बैठा लिया।

रास्ते में सूनसान जगह पर डा. इम्तियाज, महफूज व मुख्तार आलम व इनके अन्य साथियों ने राहुल को काफी लातू घूसों व डंडों से मार लगाना शुरू कर दिया तथा गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया तथा कहने लगे कि साले भंगड़ तूने ही घर में चोरी की है।

हमें सही सही बता दे नहीं तो तुझे जान से मार देगे। राहुल ने इनके काफी हाथ पैर जोडे और कहा कि मैंने कोई चोरी नहीं की है। फिर भी राहुल को उक्त लोग पीटते हुए थाना भोजपुर ले गये। भोजपुर थाने में भी उक्त दबंगों ने पुलिस से हमसाज होकर दरोगा अनीस शर्मा द्वारा राहुल की काफी पिटाई करवायी।

राहुल की माता व अन्य परिजन भी थाने पर आ गयें तभी अचानक पुलिस के बडे अधिकारियों द्वारा थाने पर आने पर पूछताछ के उपरांत राहुल को छुडवाया। राहुल को डा. इम्तियाज व उसके साथीगण निरंतर राहुल को जाति सूचक शब्दों के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी निरंतर दे रहे है तथा राहुल को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दे रहे है।

धरना दे रहे वाल्मीकि समाज के लोगों की मांग है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद से भारतीय वाल्मीकि धर्मसभा (पंजी०) भावाधस भारत विनम्रता पूर्वक निवेदन करता है कि दोनों ही वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार व धोखाधड़ी करने वालो पर उचित व दण्डात्मक कार्यवाही करने की महान कृपा करें।

धरने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जसपाल सिंह वाल्मीकि राष्ट्रीय महासचिव सुनील लुहेरा, संस्थापक एफ़सी नागवंशी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू टाक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराम वाल्मीकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यम राठी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राजू चौधरी, आशा, गीता, सीमा, बबीता, ममता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!