122nd birth anniversary : जाट महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
लव इंडिया, मुरादाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती पर जाट महासभा द्वारा चौधरी चरण सिंह चौराहे पर सर्वप्रथम हवन एवं उसके पश्चात उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिलाध्यक्ष जाट महासभा डॉ बीपीएस लोचब ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा के रूप में उनके आदर्श आज भी हमारे समाज व देश को एक मजबूत मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल सिंह जी ने भी अपने विचार व्यक्त करे। महामंत्री अरविंद चौधरी एवं उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसानों व देश हित में कार्य करने के लिए चौधरी साहब के सिद्धांतों को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करे जाने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में मेजर डॉ.देवेंद्र सिंह,कुलदीप चौधरी ,मनोज चौधरी, चौधरी ओमकार सिंह, देवेंद्र सिंह ,नन्हे चौधरी, मोहक लोचब, सुमित चौधरी ,आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग सम्मिलित रहे।