Vrindavan में ‘सर्व भाषा साहित्यकार गौरव सम्मान’ से 101 साहित्यकार विभूषित


लव इंडिया, बरेली। गीता शोध संस्थान, वृंदावन के सभागार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत के तत्वावधान में ‘सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान समारोह’ समारोह में कौरवी, ब्रज, खड़ी बोली, बुंदेली, अवधी एवं भोजपुरी भाषाओं के लगभग 101 मूर्धन्य साहित्यकारों, 20 समाज सेवियों एवं 10 पर्यावरणविदों को क्रमशः ‘सर्व भाषा साहित्यकार गौरव सम्मान’, समाज गौरव सम्मान एवं पर्यावरण गौरव सम्मान (Sarva Bhasha Sahityakar Gaurav Samman’, Samaj Gaurav Samman and Environment Gaurav Samman) से सम्मानित किया गया। इस समारोह के माध्यम से साहित्य परिषद द्वारा भाषाई विविधता तथा भारतीय संस्कृति की बहुलता में एकता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया गया।


समारोह में बरेली के बरिष्ठ साहित्यकार डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा, डाॅ चन्द्र प्रकाश शर्मा, उमेश चन्द्र गुप्ता, डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता, निरुपमा अग्रवाल, डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा, डाॅ विमलेश दीक्षित, उमेश त्रिगुणायत एवं मनी राम को सर्वभाषा साहित्यकार से सम्मानित किया गया । डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, निर्भय सक्सेना, गंगाराम पाल, सन्तोष मिश्रा, शीला गुप्ता, शशि बाला शर्मा, मधुरिमा सक्सेना को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इको क्लब के प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा को पर्यावरण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि परमपूज्य अनन्त वीर, महा मण्डलेश्वर, अक्षयपात्र आश्रम वृंदावन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चन्द्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार तथा राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. पवन पुत्र “बादल” की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को द्विगुणित कर दिया।


समारोह के प्रथम सत्र में प्रदेश के विविध अंचलों से पधारे प्रख्यात साहित्यकारों की उपस्थिति रही। दूसरे सत्र में सम्मान कार्यक्रम हुआ। ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विविध भाषाओं के साहित्यिक योगदान को राष्ट्रीय एकता का आधार बताया।


इस अवसर पर गीता शोध संस्थान के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ एवं प्रांतीय संरक्षक डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने समारोह की सफलता हेतु गठित आयोजन समिति के कार्यों की सराहना की। समिति में डॉ. अजीत कुमार जैन, डॉ. एस. पी. मौर्य, संजय पांडेय ‘गौहर’, विकास सारस्वत, डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, संतोष मिश्रा, प्रो. पुरुषोत्तम पाटील, अंजना अंजुम, निरूपमा अग्रवाल, ऋषि जी, शेखर जी, कृपांशु खूबचंदानी सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी शामिल रहे।


कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डाॅ पुरुषोत्तम पाटिल तथा बरिष्ठ साहित्यकार अंजना अंजुम ने संयुक्त रूप से किया । ब्रज प्रान्त के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया । समय का सदुपयोग कर रोहित जी सहित कुछ कवियों ने प्रथम तल के हाल में अपनी रचनाओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में प्राण गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!