Sambhal की हनुमान नगर गढ़ी रामलीला में 2100 दीपों से हुई मां जगदंबा की आरती, देखिए वीडियो भी…

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने हनुमान नगर गढ़ी में चल रहे रामलीला मंचन में पहुंचकर मां जगदंबा की 2100 प्रज्वलित दीपों से सामूहिक आरती की। कार्यक्रम में मातृशक्ति की सुरक्षा और सम्मान बनाए रखने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

हनुमान नगर गढ़ी में आयोजित श्री रामलीला में हिंदू जागृति मंच के सदस्य अजय कुमार शर्मा, विकास कुमार वर्मा, अंकुर रस्तोगी, संतोष कुमार गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, सुमन कुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि अनेक कार्यकर्ता पहुंचे।

श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर 2100 प्रज्वलित दीप दर्शकों को दिए गए। रामलीला के मंच पर मां जगदंबा की दिव्य भव्य झांकी सजाई गई। तत्पश्चात हजारों लोगों ने हाथों में प्रज्वलित दीपक लेकर मां जगदंबा की सामूहिक आरती में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने श्री रामलीला मंचन को देखने आए सभी भक्तों के एक हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर दूसरा हाथ मां जगदंबा की ओर संकेत करते हुए मातृशक्ति की सुरक्षा और सम्मान अक्षुण बनाए रखने के लिए, सम्मान वृद्धि के लिए तन मन धन समय और संघर्ष के माध्यम से सहयोग करने एवं बुरी नजरों से बचाए रखने और मातृशक्ति को शक्तिशाली बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया।

मां जगदंबा की जय जयकार करते हुए सभी दर्शकों ने सामूहिक आरती और शपथ संकल्प की सराहना की। अंत में सभी दर्शकों पर पुष्प वर्षा की गई। प्रज्वलित दीपों से स्वस्तिक जैसे चित्र बनाकर रंगोली के रूप में मैदान की सजावट की गई।

कार्यक्रम में अशोक कुमार श्रीमाली, चौधरी देवेंद्र सिंह फौजी, पृथीपाल सिंह, रजत चौधरी, जितेंद्र शर्मा, सोनू चौधरी, विपिन कुमार शर्मा, नंदकिशोर शर्मा आदि का सहयोग रहा। रामलीला मंचन कर रहे सभी कलाकारों ने भी व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!