दीपावली के पवित्र अवसर पर पहली बार श्वेतांबर जैन मंदिर में श्री लक्ष्मी पूजन

दीपावली के शुभ अवसर पर आज श्वेताम्बर जैन मंदिर, मुरादाबाद में श्री लक्ष्मी मां पूजन और हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन तप चंद्रिका साध्वी श्री कल्पज्ञा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाणा-5 की देखरेख में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • आयोजनकर्ता: लुधियाना से वल्लभ सेना के सदस्य विशेष रूप से इस आयोजन के लिए उपस्थित थे। इनमें मुख्य रूप से दीपक जैन दुग्गड़, आनंद जैन, और सौरभ जैन सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
  • पूजन और हवन: जैन समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इस पूजन में भाग लिया। यह महापूजन बहुत ही श्रद्धापूर्वक और उल्लास के साथ आयोजित हुआ।
  • मुख्य जजमान: इस महापूजन के मुख्य जजमान श्री धर्मपाल निर्मला जैन के वंशज श्री संजीव, राजीव, संदीप जैन परिवार ने लाभ उठाया।
  • ऐतिहासिक महत्व: यह लक्ष्मी महापूजन और हवन श्वेताम्बर जैन समाज के इतिहास में पहली बार मुरादाबाद में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण:

  • हवन: महापूजन के पश्चात् हवन किया गया, जो मुरादाबाद में जैन समाज के भीतर पहली बार हुआ।
  • गौतम लब्धि पेटी: साध्वी श्री महाराज साहेब द्वारा श्री गौतम लब्धि पेटी का वितरण किया गया, जिसमें लक्ष्मी जी की प्रिय वस्तुएं थीं। इस पेटी को साध्वी श्री ने सवा लाख जाप द्वारा मन्त्रित किया था।
  • प्रसाद वितरण: सभा के उपरान्त प्रसाद वितरण की व्यवस्था थी। सभी ने प्रसाद ग्रहण करते हुए आज के इस सफल आयोजन के लिए सबका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:

  • संघ के प्रधान: राजेंद्र जैन ने अध्यक्षता की।
  • महामन्त्री: राजीव जैन ने संचालन किया।
  • उपस्थित सदस्य: उपप्रधान कोमल जैन, देवेंद्र जैन, संजीव जैन, रवि जैन, सुभाष जैन, और विशाल जैन सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

महिला वर्ग की भागीदारी:

महिला वर्ग में सुवर्षा जैन, श्रीमती इंदु जैन, श्रीमती नीरज, श्रीमती सपना, श्रीमती मोना जैन, श्रीमती सोनू, और श्रीमती नीति ने अपने सुंदर भजनों से सबका मन मोह लिया और माता का गुणगान किया। इस प्रकार, यह आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसका आनंद लिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!