मुरादाबाद में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास व विरोध प्रदर्शन
मनरेगा बचाओ संग्राम: मुरादाबाद में कांग्रेस का उपवास, केंद्र सरकार पर रोजगार खत्म करने का आरोप
लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए मनरेगा को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सिविल लाइन्स स्थित अंबेडकर पार्क में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अजय राय के निर्देश पर अंबेडकर पार्क में 5 घंटे का उपवास
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने और रोजगार के अधिकार पर हमला करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने रखी 100 दिन की कार्ययोजना
महानगर उपाध्यक्ष नजाकत ठेकेदार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा ‘संविधान संवाद’ के तहत आने वाले 100 दिनों की स्पष्ट कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें संविधान की रक्षा, रोजगार का अधिकार, संगठन की मजबूती और आगामी रैलियों की तैयारी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन से जुड़कर जनता से सीधा संवाद करेंगे और यही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक फूल कुंवर, अजय सारस्वत सोनी, असद मौलाई, शिवराज गुर्जर, भयंकर सिंह बौद्ध, अनिल गुर्जर, वार रूम इंचार्ज मौ. शादान, दानिश कुरैशी, जकरिया कुरैशी, मजहर खान, अफसर खान, नासिर हुसैन सलमानी, विवेक अग्रवाल, फुरकान नम्बरदार, राजबहादुर सैनी, अरविंद चौहान, बन्ने पहलवान, शन्नू खान, नदीम उर्फ गुड्डन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Hello world.