बेड़ियों में जकड़ा मजदूर का वीडियो वायरल, बंधुआ मजदूरी की आशंका से हड़कंप
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक मजदूर का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के हाथ और पैरों में लोहे की बेड़ियाँ जड़ी हुई हैं, इसके बावजूद वह बाजार में भारी बोरे उठाकर काम कर रहा है। इस दृश्य ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

सोशल मीडिया पर गुस्सा, दिल्ली पुलिस को टैग कर लोग बोले—“ये भरे बाजार में हो रहा है”
जैसे ही वीडियो सामने आया, X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाए कि राजधानी के खुले बाजार में एक मजदूर के हाथ-पैर बांधकर कैसे काम करवाया जा रहा है।
कई यूजर्स ने लिखा—
“भरे बाजार में ये हो रहा है और पुलिस सो रही है?”
NGO ने जताई बंधुआ मजदूरी की आशंका
इस वायरल मामले पर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) नामक NGO ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे संभवतः बंधुआ मजदूरी का मामला बताया है।
NGO का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही स्थिति गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन की ओर इशारा करती है और इसकी जांच आवश्यक है।
पुलिस या प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस या श्रम विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या कार्रवाई का बयान सामने नहीं आया है।
इस वजह से वीडियो की वास्तविक लोकेशन, मजदूर की पहचान और उसे बेड़ियाँ क्यों पहनाई गईं — इन सवालों पर स्पष्टता अभी नहीं है।
बंधुआ मजदूरी भारत में अपराध, कई बार सामने आ चुके हैं मामले
भारत में बंधुआ मजदूरी प्रथाओं पर कानून के तहत कार्रवाई होती है, और ऐसे मामलों की जांच श्रम विभाग, पुलिस और सामाजिक संगठनों द्वारा की जाती है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पहले भी श्रम शोषण तथा जबरन काम करवाने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते यह वीडियो और भी चिंता पैदा करता है।
वीडियो की सच्चाई के लिए जांच की मांग तेज
सोशल मीडिया पर लोग इस मामले की तत्काल जांच की मांग कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह जबरन मजदूरी का मामला है या किसी अन्य परिस्थिति का परिणाम।

