कांग्रेसी पहुंचे कलेक्ट्रेट और प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दिया यह ज्ञापन…

लव इंडिया मुरादाबाद। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बसंत पंचमी से पहले हुई भगदड़ की घटना में श्रद्धालुओं की मौत और घायल के आंकड़ों को लेकर चल रहे संशय को दूर किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया।

मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। नामित अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रयागराज में संगम नदी के तट पर मची भगदड़ के चलते तमाम ही श्रृद्धालुओं को मौत ने अपना शिकार बना लिया था। इस हादसे का एक हफ्ते का लम्बा समय व्यतीत हो चुका है पर राज्य सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या को उजागर करने में राजनीतिक कारणों से हीला हवाली कर रही है।

ज्ञापन में कांग्रेस में आरोप लगाया है कि सरकार अपनी लापरवाही को छिपाने की गरज से मृतकों की सूची जारी नहीं कर रही है जिसको लेकर पूरे देश में तरह तरह की चर्चायें चल रही हैं सनातन धर्म गुरुओं में भी इस बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। तमाम श्रृद्धालुओं में अपने अपने परिजनों के स्वास्थ्य एवं जीवन को लेकर आशंकायें व्याप्त हैं।

अतः काँग्रेस ने दिए गए ज्ञापन में कि कुम्भ हादसे में मृतकों की वास्तविक संख्या सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यह सूची इसलिए जरूरी है क्योंकि जनता में व्यवस्था के प्रति पैदा हो रहे अविश्वास पर रोक लगाते हुये उन्हे सच्चाई से रुबरु कराया जा सके।

ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा, अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता, अफजल साबरी, भयंकर सिंह बौद्ध, बब्बन खान, अफसर खान, राजेंद्र वाल्मीकि समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!