हिन्दुओं और iskcon पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो Bangladeshi छात्रों को डिबार किया AMU ने, एक को नोटिस


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने हिंदुओं और इस्कॉन को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो छात्रों को डिबार कर दिया है, जबकि एक अन्य छात्र को नोटिस जारी किया है।

डिबार किए गए छात्रों में महमूद हसन और समीउल इस्लाम शामिल हैं। प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि इनमें से एक छात्र पढ़ाई पूरी कर अपने देश लौट चुका है, जबकि दूसरा छात्र एडमिशन के बाद कभी आया ही नहीं। वहीं, आरिफुर रहमान नाम के छात्र को नोटिस जारी किया गया है। प्रॉक्टर ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट की जांच के बाद की गई है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!