स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती को मुरादाबाद आने से रोका, जिद पर पुलिस ले गई पाकबड़ा थाने
लव इंडिया मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के प्राचीन डसना मंदिर के महत्व और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज को पुलिस ने मुरादाबाद आने से रोक दिया। उन्होंने जिद की तो पुलिस उन्हें पकड़ थाने ले गई जहां पुलिस अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।
मालूम हो कि दो दिन पहले हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी ने एक प्रेस नोट जारी करके पत्रकारों को आमंत्रित किया था जिसमें कहा गया था कि 2 जनवरी को गाजियाबाद के प्राचीन डसना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती जी, हिंदू महासभा के प्रदेश प्रभारी नवीन त्यागी और हिंदू समाज पार्टी की आईटीआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर भारद्वाज दोपहर 1 बजे पार्श्वनाथ प्लाजा स्थित उनके कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसमें संभल प्रकरण के साथ-साथ प्रयागराज महाकुंभ और गुलशन करीम होटल को लेकर बातचीत करने का दावा किया गया था।
इसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही तैयार था और गाजियाबाद के प्राचीन डसना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती जी को बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक लिया उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस उन्हें पाक बड़ा थाने ले आई जहां पर समाचार लिखे यहां तक महामंडलेश्वर यति स्वामी नरसिंह आनंद सरस्वती जी से एसपी सिटी रण विजय सिंह बातचीत कर रहे थे। इस बीच महामंडलेश्वर ने पत्रकारों से विभाजित करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया। इस संबंध में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी टिप्पणी नहीं कर रहा।
एसपी सिटी रण विजय सिंह उनसे बातचीत कर रहे हैं। नरसिंहानंद से कहा गया है कि वो मुरादाबाद शहर में नहीं जा सकते हैं। इस दौरान नरसिंहानंद ने मीडिया से बात करने की कोशिश भी की। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से फिलहाल रोक दिया है। यति नरसिंहानंद को ऑन रिकॉर्ड हिरासत में लिया गया है या नहीं? इस सवाल का जवाब फिलहाल अधिकारी नहीं दे रहे हैं। अलबत्ता इतना सााफ है कि पुलिस ने मुरादाबाद आ रहे नरसिंहानंद को शहर की सीमा से पहले ही रोक लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ पाकबड़ा थाने ले गई है।