सत्ता नहीं, सेवा भाव से काम कर रही है मोदी सरकार


केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 39 मिनट के भाषण में शासन, सुशासन और सेवा के बीच अंतर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता नहीं, बल्कि सुशासन और सेवा के भाव से काम कर रही है। उन्होंने उदाहरण दिए, जैसे गरीबों को पेंशन भेजना, शौचालय बनवाना, घर-घर नल पहुंचाना और गैस कनेक्शन प्रदान करना। मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने तीन तलाक और राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी जैसी योजनाओं को सेवाभाव से लागू किया।

error: Content is protected !!