Ganga Arogyadham की ओर से योगाचार्य व सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह, कई विभूतियां सम्मानित

लव इंडिया, मुरादाबाद। खादी एवं स्वावलंबन उत्सव के आयोजन मंच गंगा आरोग्यधाम की ओर से योगाचार्य व सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गंगा आरोग्यधाम की संस्थापिका डॉ. महजबी परवीन व डॉक्टर रूपा घोष ने 13 सालों से स्ट्रीट चाइल्ड को फ्री ऑफ कॉस्ट योगा सीखा रही है। करीब 70 से 80 बच्चे रेगुलर आते हैं इन्हीं में से 70 बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ में डॉ अनीता गुप्ता व रेनू बौध, मनोज गुप्ता, परी क्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी मुरादाबाद डॉक्टर महजबी परवीन द्वारा दीप प्रजज्वन करके व स्वाति शर्मा ने शंख बजा कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात महिमा मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

डॉ. महजबी परवीन द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया। योग गुरुओं में सीताराम जोकि अल्मोड़ा यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।योग में कैसे करियर बनाएं उसके विशेष में विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में शबनम खान, पूनम चौहान, ज्योति बंसल, लखनऊ उच्च न्यायालय की अपर शासकीय अधिवक्ता नुसरत जहां, डॉ विकास गुप्ता, स्वाति शर्मा,नईम अहमद आदि योग गुरु के रूप में सम्मानित किए गए। तत्पश्चात सामाजिक संस्थाओं को पगड़ी, शॉल,सर्टिफिकेट व बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

जिसमें मधु कपूर, कल्पना चूड़ामणि, महिमा मिश्रा, गीतांजलि पांडे, मन्नान, गरिमा सिंह,शालू सैनी, रवि यदुवंशी,मनोज,नीरज आदि सभी गणों को हमारे चीफ गेस्ट सीडीओ रेनू बौध, चीफ गेस्ट एमआईटी की ओनर डॉ अनीता गुप्ता मैम द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन सभी को उनके उत्कर्ष कार्य के लिए दिया गया। सभी बच्चों ने योग का सुंदर प्रदर्शन किया। फर्स्ट सेकंड ग्रुप को गोल्ड मेडल व थर्ड फोर्थ फिफ्थ को सिल्वर मेडल दिया गया।

डॉ.महजबी परवीन ने अपनी संस्था के बहुत ही कर्मठ व निपुण सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर उनका हौंसला बढ़ाया। पिछले 13 सालों से यह संस्था निरंतर कार्य कर रही है डॉ मेहजबी प्रवीन खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज गुप्ता सर को भी पगड़ी, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर उनका आदर सत्कार किया।चीफ गेस्ट व चीफ गेस्ट ओनर को भी पगड़ी शॉल व सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!