यह हैं आधुनिक शिव भक्त चार भाई ‘श्रावन कुमार’

सुहैल खान, मुरादाबाद। सावन का पवित्र माह का यह फोटो भले ही आपकी दृष्टि में जिद्दी जुनून या आस्था का प्रतीक हो लेकिन सच्चाई यह है कि यह चार भाई आधुनिक श्रवण कुमार हैं और शिव की भक्ति में लीन होकर आस्था की तराजू में अपने माता-पिता को तीर्थ कराकर ला रहे हैं।

जी हां यह जो फोटो आप देख रहे हैं इसमें लकड़ी की तराजू पर एक तरफ बैठे हैं नाथूलाल और दूसरे पाले में बैठी है। श्रीमती नाथू देवी और इन्हें उठाकर कंवर रूपी तराजू में ला रहे हैं। इनके चार आधुनिक शिव भक्त बेटे नरेश कुमार दिनेश कुमार प्रेम कुमार और रमेश कुमार। पड़ोसी जनपद रामपुर के बिलासपुर तहसील के एक गांव के है और इन्होंने अपने माता-पिता को भक्त श्रवण कुमार की तरह हरिद्वार की तीर्थ करने का संकल्प लिया था। जिसे चारों भाइयों ने इस बार पूरा किया। इन चारों भाइयों को हरिद्वार से मुरादाबाद पहुंचने में 8 दिन लग चुके हैं और चार दिन अभी शेष है क्योंकि पांचवें दिन सावन माह का पवित्र पांचवा सोमवार है और उसी दिन यह भगवान भोले को जल अर्पित करके अपने को धन्य करेंगे।