मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षा के लिए आवेदन 31 से शुरू
मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी फारसी, अरबी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी) फारसी, अरबी परीक्षा- 2025 के लिए 31 दिसंबर से आवेदन पत्र भरे जाएंगे। जिले के मुंशी, मौलवी एवं आलिम स्तर के मान्यता प्राप्त मदरसे के छात्र फॉर्म भर सकेंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने बताया कि 31 दिसंबर तक परीक्षा का फॉर्म मदरसा के पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। अगर आवेदन नहीं किए जाते हैं तो उनके विरुद्ध उप्र अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली के तहत मदरसे के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दो जनवरी तक मदरसे के प्रबंधक, प्रधानाचार्य आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करेंगे। छह जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर लॉक करेंगे। चार से 11 जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी केंद्रों का निर्धारण करते हुए ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर डाटा फीड करेंगे।