महाकुंभ में बिना टिकट यात्रियों की सुविधा: चेकर के क्यूआर कोड को स्कैन करके तत्काल बन जाएगा

महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलकर्मियों के जैकेट पर क्यूआर कोड अंकित होगा। इन्हें स्कैन कर यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा, जिससे यात्री अनारक्षित श्रेणी के टिकट बना सकेंगे। महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलकर्मियों को ऐसी जैकेट दी जाएंगी, जिन पर क्यूआर कोड छपा होगा। इन्हें स्कैन कर यात्री अनारक्षित श्रेणी के टिकट बनवा सकेंगे। जैकेट के पीछे क्यूआर कोड प्रिंट होगा। इसे स्कैन करते ही यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा, जिससे यात्री अपने टिकट बना सकेंगे।

महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा, जिन पर थीम प्रिंट होगी। इसके लिए प्रयागराज जाने वाली लखनऊ मंडल की ट्रेनों के कोच पर विनाइल रैपिंग की जा रही है। इसमें महाकुंभ से जुड़े चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर कर्मचारी तैनात रहेंगे। कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे। जैकेटों के पीछे एक क्यूआर कोड प्रिंट होगा, जिसे स्कैन करने पर लिंक मिलेगा, जो सीधे यूटीएस(अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप पर ले जाएगा। एप के जरिए यात्री बगैर कतारों में लगे अनारक्षित श्रेणी के टिकट बनवा सकेंगे। इससे समय की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!