मंगल के बाजार से टाउन हॉल चौराहे से अमरोहा गेट तक चौतरफा जाम ही जाम

मुरादाबाद। टाउन हॉल चौराहे से अमरोहा गेट तक साप्ताहिक मंगल के बाजार में लगने पर उमड़ी भीड़ से चौतरफा जाम ही जाम लगा है। जबकि व्यापारियों के विरोध करने के बावजूद साप्ताहिक बाजार लगना बंद नहीं हुआ है।

नगर निगम के अधिकारी सुबह-सुबह राउंड लेकर चले जाते हैं उसके बाद उसके बाद बाजार लग जाता और जाम लगा रहता है। जिस शहर के लोगों को घंटों जूझना पड़ता है।

error: Content is protected !!