बिना ब्याज के लोन देगी प्रदेश सरकार, युवाओं के लिए आई ये नई योजना… यूपी दिवस पर CM योगी करेंगे लॉन्च


उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें बिना ब्याज और गारंटी के लोन दिया जाएगा। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। इस योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में 25000 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा। यूपी दिवस पर सीएम योगी इस योजना को लॉन्च करेंगे।

उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत करेंगे।इस योजना के तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में 25,000 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश दिवस पर सीएम योगी इस योजना को लॉन्च करेंगे। एमएसएमई विभाग की तरफ से युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पंजीकरण व आवेदन की ऑनलाइन सुविधा विभाग की वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर उपलब्ध कराई गई है। वेबसाइट पर उद्योग शुरू करने के लिए 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए हैं।

एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह अभियान प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत उन्हीं युवाओं का चयन किया जाएगा जो न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण हों और 21 से 40 आयु वर्ष के हों।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!