बारिश के चलते The Bar Association And Library के मतगणना में विलंब, 11वें राउंड में आएगा अध्यक्ष पद का परिणाम

लव इंडिया, मुरादाबाद। बारिश के चलते The Bar Association And Library का मतगणना में विलंब हुआ और अभी कुछ देर पहले से ही मतगणना शुरू हुई है। फिलहाल, 11वें राउंड में अध्यक्ष पद का परिणाम आएगा।

मालूम हो कि इससे पहले The Bar Association and Library के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष के परिणाम 3:30 बजे तक आने की उम्मीद थी, मगर बारिश आने के कारण मतगणना कुछ देर से शुरू हुई और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सबसे पहले अध्यक्ष पद का परिणाम सामने आएगा। अध्यक्ष पद के मत पत्रों की गिनती 11 राउंड में होगी। एक राउंड में 200 मत पत्र शामिल है।

अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता और अमीरुल हसन जाफरी में सीधा मुकाबला है क्योंकि यही दोनों चुनावी मैदान में है और दोनों के ही समर्थक सुबह से ही जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन अब 2:30 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू होगी कॉल लगभग 1 घंटे में अर्थात 3:30 बजे तक परिणाम सामने आने की उम्मीद है।

महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, आशकार हुसैन, राजीव चौधरी, सरभिताभ सिन्हा, मुख्तयार हुसैन, अब्दुल रहमान, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलभूषण सक्सेना, कपिल गुप्ता, प्रभात सिंघल मैदान में रहे और उनके भी समर्थ के अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है की हम जीत रहे हैं क्योंकि महासचिव पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में होने के चलते यह उम्मीद की जा रही है की महासचिव की जीत कुछ ही वोटो के अंतराल से होगी।

error: Content is protected !!