बाबा श्याम का जन्मोत्सव: मोर छड़ी पर झूम उठे भक्त
लव इंडिया, संभल। कस्बा गमा में स्थित श्री श्याम सरकार आश्रम पर 1 नवंबर की संध्या में बाबा श्याम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे भजन संध्या में प्रवीण भारद्वाज ने बाबा के भजनों से समा बांध दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार उर्फ पिंटू वर्मा एवं उमंग अग्रवाल रहें।
छप्पन भोग लगाकर मावे मिश्री का बना केक बाबा को अर्पित कर भक्तों को बांटा गया। श्याम रसोई में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया l वहीँ आश्रम के महंत एवं संरक्षक दीक्षित महाराज ने सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया l

मौके पर ठाकुर अमर सिंह संतोष गोस्वामी मुकेश गिरी मुनेश यादव अरविंद यादव नितिन जोशी श्रीनिवास शर्मा अमोल शर्मा आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे l
