बरेली में एक करोड़ की धोखाधड़ी व ठगी में बिल्डर परमजीत सिंह गुजराल पर दर्ज हुई रिपोर्ट


बरेली। बरेली के गुजराल बिल्डर के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी और ठगी के मामले में थाना प्रेम नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ की रहने वाली युवती की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लखनऊ के गोमतीनगर विपुल खण्ड निवासी संगीता पत्नी स्व० राजीव सक्सेना ने बताया कि उनके पति कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते थे। उनके पति के दोस्त बरेली के प्रेमनगर मैकनियर रोड निवासी गुजराल प्रीमियम अपार्टमेन्ट के मालिक परमजीत सिंह गुजराल ने उनके पति से रामपुर गार्डन में अपार्टमेन्ट बनाने के नाम पर एक करोड़ रुपये लिए और ब्याज समेत पैसे देने का दावा किया और अपार्टमेन्ट में दो फ्लैट देने का भी दावा किया था।

गुजराल ने पीड़ित के पति से 75 लाख रुपए का चेक और 25 लाख रुपए नकद लिए थे। जिसका पीड़ित पर सबूत भी है। रुपए देने के कुछ समय बाद उनके पति राजीव सक्सेना की मौत हो गई। अब अपार्टमेन्ट मालिक परमजीत न तो रुपए वापस कर रहा है और न ही फ्लैट दिया है।


पीड़िता संगीता ने बताया कि परमजीत को जीवन भर की जमा पूंजी देने के बाद से ही उनके पति राजीव परेशान रहने लगे थे। इसी सदमे के कारण उनकी मौत हो गई जिसके बाद घर की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई। पति की मौत के बाद पीड़ित ने परमजीत गुजराल के काफी हाथ पैर जोड़े उसके कुछ दिनों तक गुजराल ने पीड़ित को थोड़े-थोड़े रुपये करके करीब एक लाख रुपये लौटा दिए। अब वह पैसे देने से इंकार कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसकी दो बेटियां हैं। घर को खर्चा रिश्तेदार उठा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद प्रेमनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!