पूर्व सांसद गिरीश चंद्र का शिवसेना ने किया अभिनंदन, कहा- अमित शाह माफी मांगे
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। भारतीय संविधान के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है और देश भर में लोग आंदोलन कर रहे हैं इसी सिलसिले में मुरादाबाद में विभिन्न पार्टियों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन किया लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ना तो इस्तीफा दिया और ना ही अपने वक्तव्य को लेकर माफी मांगी है।
मुरादाबाद में भी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने भी अपने समर्थकों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आंदोलन किया है और उसकी आवाज दिल्ली लखनऊ से लेकर मुंबई तक के गलियारों तक में गूंज रही है इसी को लेकर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर को पूर्व सांसद के अभिनंदन के साथ-साथ उनके आंदोलन में मजबूती से साथ देने के लिए भेजा।
इसी के तहत शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर बुधवार को दोपहर 1 बजे पूर्व सांसद गिरीश चंद के खुशहालपुर स्थित आवास पर पहुंचे और अभिनंदन अभिनंदन किया इस दौरान उनके साथ में शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मोदित उपाध्यक्ष, अरुण ठाकुर, इंदरजीत, शिबू पांडे, अंकुर टंडन आदि रहे।