पाकबड़ा में एसडीएम ने BLO के साथ की बैठक
लव इंडिया मुरादाबाद। शुक्रवार को नगर पंचायत पाकबड़ा के कार्यालय में एसडीएम तहसील कांठ ने बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य एस आई आर के माध्यम से आगामी चुनावों के लिए शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना था।
एसडीएम ने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम केवल एक ही सूची में दर्ज किया जा सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम दोहरी सूची में पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने BLO को निर्देश दिया कि वे एस आई आर गणना पत्र को जल्द से जल्द मतदाताओं तक पहुँचाएँ और सही जानकारी प्रदान करें, ताकि प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लिल‑मिल या देरी न हो।

बैठक में उपस्थित रहे।
- BLO सुपरवाइज़र
- लिपिक हिमांशु चौहान
- कंप्यूटर ऑपरेटर दानिश मलिक,जितेंद्र कुमार (अन्य पदाधिकारी)
एसडीएम ने सभी को समय सीमा का पालन करने और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने की अपील की। इस बैठक के बाद BLO को आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर वितरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।
