डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नहीं आए जिला अस्पताल, व्यवस्था धरी की धरी रह गई

लव इंडिया मुरादाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करना था लेकिन वह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और बुलडोजर कार्रवाई के चलते छत से कूद कर आत्महत्या करने वाले आढ़ती के परिजनों से मुलाकात की और संभल के लिए रवाना हो गए।

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं और वह हर संभव कोशिश करते हैं कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का आम आदमी को लाभ मिले इसके लिए वह किसी भी ट्वीट पर एक्शन तक करते हैं यही कारण है कि मुरादाबाद में 2 दिन पहले जब उनका कार्यक्रम निर्धारित हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप बच गया और 2 दिन की स्थिति यह रही की हर तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से लेकर उपनिदेशक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते हुए नजर आए।

मगर यह सारी व्यवस्थाएं बुधवार को धरी की धरी रह गई क्योंकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुरादाबाद आए जरूर, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय नहीं पहुंचे बल्कि वह कांठ रोड स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर गए और उस आढ़ती के परिजनों से मिले जिसने बुलडोजर कार्रवाई से श्रुद्ध होकर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। डिप्टी सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!