गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को: सिख संगत से गुरु घर आकर प्रचलित नववर्ष के आगमन पर गुरु के चरणों में बैठें


लव इंडिया, बरेली। प्रबन्धक कमेटी ने सिख संगत से आग्रह किया है कि आज डांस पार्टी के स्थान पर गुरु घर आकर प्रचलित नववर्ष का आगमन गुरु के चरणों में बैठ कर करें। साथ ही गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।

सरदार मालिक सिंह कालरा ने बताया कि गुरुद्वारा माता भाग कौर ग्रुप द्वारा ‘नूर ए दस्तार मुकाबले, जो कि प्रति वर्ष गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर होता है, हुए मुकाबलों में लगभग 50 युवक- युवतियों ने भाग लिया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। नूर ए दस्तार के मुकाबले माता भाग कौर जत्था गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व अपने प्रिय भूतपूर्व महा सचिव (सेंट्रल गुरूपर्व कमेटी) की याद में आयोजित करता है। पुरस्कार 6 जनवरी को दिए जायेंगे।
सिख साहिब जादों की याद में चल रहे क्रमबद्ध प्रोग्राम में श्री अकाल तख्त साहिब से आए प्रचारक भाई सुखविंदर सिंघ रटौल ने गुरुसिक्खी सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।


सिक्ख शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार रात्रि विशेष दीवान सजेगा। जो प्रचलित कलैंडर 2025 की आमद देर रात 12.30 बजे तक सजेगा जिसमें श्री बंगला साहिब दिल्ली के हजूरी रागी भाई सतपाल सिंघ, आनंदपुर साहिब से भाई सुखविंदर सिंघ, कलकत्ता से तेजेन्द्र सिंघ एवं करनाल से आए भाई रविन्द्र सिंह गुरुबाणी कीर्तन एवं इतिहास सुनाएंगे। खाने पीने के विशेष स्टाल लंगर के रूप में लगाए जाएंगे। प्रबन्धक कमेटी ने संगत से आग्रह किया है कि डांस पार्टी के स्थान पर गुरू घर आकर प्रचलित नववर्ष का आगमन गुरू के चरणों में बैठ कर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!