कर्मचारियों ने ही TMU के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, रिपोर्ट

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीन कर्मचारियों ने ही यूनिवर्सिटी के खाते से लाखों रुपए की सेंधमारी कर ली अर्थात गलत तरीके से खाते से रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज के लिए तहरीर दी गई है।

दिल्ली रोड पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी है जिसमें देश दुनिया के हजारों बच्चे हर साल शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। ताजा मामला यूनिवर्सिटी के तीन कर्मचारियों से जुड़ा बताया जा रहा है जिन्होंने गलत तरीके से यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से लाखों रुपए की हेराफेरी की है। इन कर्मचारियों के नाम नितिन पुत्र साहब सिंह निवासी गौतम पार्क, मझोला, जसवरी निवासी गांव समाथल, पाकबड़ा और विशाल पुत्र खेमपाल निवासी मनोहरपुर, मझोला बताए गए हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने मुरादाबाद महानगर की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के यूनिवर्सिटी के खाता संख्या 918010022867572 से अवैध रूप से लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन किए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सात से आठ लाख रुपये की हेराफेरी की गई है। यह अधिक या काम भी हो सकती है और इसकी जांच के लिए यूनिवर्सिटी की टीम डेटा को लगी है। इसकी रिपोर्ट के बाद ही हेराफेरी की गई रकम का सही अंदाजा लग पाएगा।

न्यू वायज फैकल्टी इंचार्ज अवनेश सिंह ने पाकबड़ा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। पाकबड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश भी। इसके लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस कर्मियों की टीमें गठित की गई हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!