अबसे कुछ देर के बाद Black Out, देश हित के लिए अफवाहों पर ना करें विश्वास

पहलगाम हमले के बाद भारत में बदला लेने के लिए 6 में की रात में पाकिस्तान के नाइन आतंकी ठिकानों पर अटैक किया और भारी तादाद में नुकसान हुआ इस बीच मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ब्लैक आउट है।

ऐसे में मुरादाबाद के लोगों का पहला दायित्व है कि ब्लैकआउट का शत प्रतिशत पालन करें और युद्ध काल के इस दौर में अफवाहों पर विश्वास ना करें

error: Content is protected !!