Merry Christmas: मुरादाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन, मेथाडिस्ट चर्च पर लगा मेला भी… देखिए लाइव फोटो
क
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। 24 और 25 दिसंबर की मध्य रात्रि ठीक 12:00 बजे प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ तो मसीह समाज में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर मुरादाबाद के सभी प्रमुख गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई।
मैरी क्रिसमस… पर आज बुधवार की सुबह हुई पवित्र मिस्सा हुई और समाजजनों ने प्रार्थना की। प्रभु यीशु के जन्म को लेकर शहर के चचीं में कल रात से ही उल्लास का माहौल था।
रात में जगह-जगह कैरोल गायन हुआ जो रात 12 बजते ही उसमें बारे में हुई इस दौरान बच्चों ने चर्च में नृत्य प्रस्तुतियां दी। क्रिसमस पर आज सुबह और 8.30 बजे दो मिस्सा हुई। दिनभर लोगों के लिए भी खुराकरण होगा।
मुरादाबाद। क्रिसमस डे पर पीलीकोठी स्थित मैथाडिस्ट फिलिप मेमोरियल चर्च में केंडल जलाकर खुशी का इजहार करतीं ईसाई समाज से जुड़े युवतियां।
मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन पीली कोठी स्थित मेथोडिस्ट चर्च के बाहर मेला भी लगा और इस मौके पर मसीह समाज ने जमकर एक दूसरे को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की बधाइयां दी