समाज को बांटने और काटने का काम कर रही भाजपा: जयवीर यादव

लव इंडिया, मुरादाबाद। बिलारी नगर विधानसभा से सेक्टर बार कार्यक्रम में सपा की पंचायत में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव बताया प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने ‘पीडीए चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. यह प्रोग्राम 26 दिसंबर से शुरू हुआ है। और अगल एक महीने के लिए चलेगा. यह कार्यक्रम संविधान को बचाने और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान को बचाना है।


जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि ‘पीडीए चर्चा’ कार्यक्रम में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, संगठन के सभी पदाधिकारी और आनुषांगिक संगठनों के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल होंगे. इन चर्चा कार्यक्रमों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जाति जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा होगी।


विधायक फहीम इरफ़ान ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांटने और काटने का काम बंद कर दे. वरना जनता सड़क पर आ गई तो मुकाबला नहीं कर पाएंगे. इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की। भारतीय जनता पार्टी के लिए कहा कि भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है, क्योंकि इस देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के अनुसार शासन नहीं कर रही है. देश की जनता ने बड़ी उम्मीद से वोट देकर के शासक बनाया और शासक बनने के बाद इन्होंने जो वादे किए वे पूरे नहीं किए.15 लाख रुपये कहां गए जो किसानों के खाते में आने वाले थे. 2 करोड़ नौकरियों कहां हैं जो 1 साल में देना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के रास्ते में बड़े-बड़े भाले बिछाए और जब इनके अन्याय के खिलाफ महिलाएं नौजवान सड़कों पर आते हैं तो पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले जाती है। इसलिए ऐसी अन्यायी सरकार से निपटने के लिए पीडीए सामाजिक न्याय पंचायत के माध्यम से आवाज पीडीए आह्वान किया पीडीए के लोग इकट्ठा हों जाओ। बाबा साहेब का संविधान खतरे मे है।


कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान हाजी उस्मान डॉ विकास चौधरी फुरकान अली सौरभ यादव अफरोज जहाँ वारसी कसीम आजाद मज्जू खान अरविन्द जाटव वेदप्रकाश सैनी अमर पाल यादव रेहान पाशा वकार प्रधान सद्दाम प्रधान समीम प्रधान लाल सिंह सोनू जाटव प्रवीण सैनी सतवीर प्रजापति अकरम सैफी रूप किशोर कश्यप पदाधिकारी में सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!