सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की नीति रखती है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी: पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर

लव इंडिया मुरादाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एव पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने बुद्धवार को मानसरोवर कालोनी, निकट सांई अस्पताल, दिल्ली रोड, जनपद-मुरादाबाद में आयोजित “पश्चिमांचल संगठन समीक्षा बैठक” में संगठन की प्रगति एवं कार्य योजना पर विस्तृत समीक्षा की।

राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एव पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों के हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ रही है । 27% पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 22.5% दलित वर्ग का आरक्षण में मजबूत वर्ग आरक्षण की सुविधा लेकर एक ऐसा संपन्न वर्ग विकसित हो गया, जिसने आरक्षण की सभी सुविधाएं अपने तक केन्द्रित कर ली हैं। जो रोटी मिल बांट का खानी थी, उसको उसी वर्ग के कुछ विशेष समुदायों ने अकेले खा लिया, और अन्य समुदाय सामाजिक न्याय से वंचित रह गए। अगर % ओबीसी /22.5% एससी-एसटी आरक्षण को वर्गीकरण करके आरक्षण व्यवस्था हरियाणा में लागू करके सभी वर्गों को दिया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश में लागू कराने के लिए आवाज़ बुलंद करना होगा तभी अतिपिछड़ों और अतिदलितों को न्याय मिल सकेगा और इनकी भी सभी क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगा।

राजभर ने कहा देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए , बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर खूब राजनीति हो रही है कांग्रेस ने हमेशा से डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया है.. डा. आंबेडकर के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पिछड़ों व वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी डा. आंबेडकर की विरोधी रही है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बाद काशीराम जी ने दलितों ,पिछड़ो वंचितों को आगे बढ़ाया है। संविधान के मूल्य संविधान के द्वारा दिखाया गया मार्ग, सिद्धांत हमारे मन, वचन और कर्म में दिखाई देते है और उसी रास्ते पर सुभासपा आगे बढ़ रही है आगे कहा की सीएम योगी जी के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी जीरो पावर्टी की योजना के माध्यम से जिस गरीब के पास मड़ई है उसे छत देने का काम किया जा रहा है। गरीबों को छत ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड राशन ,पेंशन ,नाली,खड़ंजा,देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास आयुष्मान सहित इस समय तमाम सरकार का लाभ मिलने जा रहा है। आज शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित वर्ग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जुड़ता जा रहा है, सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से आगामी 2026 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं । कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों में जब गरीब बीमार होता था, इलाज के खर्च के लिए खेत बिक जाते थे, कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया जाता था। जबकि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त इलाज हो रहा है। और सुभासपा प्रमुख कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के क़लमों से गरीबों का फ़्री में इलाज कराया जा रहा है ।

कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया, कि हम देश से गरीबी मिटा देंगें लेकिन उन्होंने गरीबी की एक रेखा खींच दी और कहा कि आप इस रेखा के नीचे रहकर आवास, शौचालय, पेंशन, राशन की बात करना लेकिन शिक्षा, नौकरी एवं गरीबी की रेखा से ऊपर आने की बात न करना। कांग्रेस ने 60 वर्ष तक राज किया, लगभग 20 वर्ष तक बसपा एवं सपा ने गरीबी मिटाने के नाम पर वोट लिया लेकिन सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने कुछ नहीं किया।

श्री राजभर ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियां जातीय जनगणना की मांग कर रही हैं, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान किसी ने भी न तो जातिगत जनगणना की मांग की और न ही किसी ने जातिगत जनगणना करने पर ध्यान दिया।एवं अरविंद राजभर जी द्वारा विधि प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष एड० अनुराग जी व विधि प्रकोष्ठ के जिला मुरादाबाद से अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गईं।चिकित्सा प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष मुरादाबाद कुलदीप त्यागी जी को नियुक्त किया गया।

25 दिसंबर 2024 बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अरविंद राजभर द्वारा जिला कार्यालय मानसरोवर कॉलोनी निकट साईं अस्पताल दिल्ली रोड स्थित का उद्घाटन किया गया एवं क्षेत्रीय कार्यालय डबल फाटक निकट दस सराय पुलिस चौकी का भी उद्घाटन किया गया।

इसके उपरांत पश्चिमांचल की समीक्षा बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष रवि चौधरी द्वारा किया गया एवं बैठक की अध्यक्षता लेते हुए अरविंद राजभर ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को पार्टी से संबंधित कार्यों को करने के लिए दिशा निर्देश दिए सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।


बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की नीति रखती है। समय-समय पर आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाती है और सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर पंचायती राज विभाग अल्पसंख्यक हज एवं वक्फ बोर्ड कैबिनेट मंत्री उप्र सरकार द्वारा समाज में पिछड़े हुए सभी वर्ग के परिवारों को सहायता दिलाने हेतु जीरो पॉवर्टी स्कीम का संचालन किया गया जिसके द्वारा लाभान्वित परिवार को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ एक साथ दिलाया जाएगा।

सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता ही हमारी पहचान है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। आज के कार्यक्रम में जिला मुरादाबाद से अरविंद राजभर जी द्वारा विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता अनुराग जी (उच्च न्यायालय प्रयागराज) को जिला अध्यक्ष का पद नियुक्त किया गया एवं विधि प्रकोष्ठ से जिले के अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गईं।

इस मौके पर श्री शक्ति सिंह राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ श्री अशोक अग्रवाल जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामपाल मण्डी, राष्ट्रीय सचिव बल्ली चौधरी, जिला अध्यक्ष रवि चौधरी मंडल मंत्री प्रतिनिधि , मुरादाबाद जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार जाटव , जिला उपाध्यक्ष अंकित चौधरी , संगठन मंत्री अमित चौधरी , श्री दीपक चौहान,मोहित उपाध्याय,भटनागर,राजपाल कश्यप राजवीर सिंह,अपर्णा सक्सेना , आकाश शर्मा , विनीत शंकर , राजवीर यादव , राहुल ठाकुर , आशु चौधरी , हर्ष गौतम , उमा आर्य , बब्लू जॉन , पोपट लाल आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन-श्री राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री दयाराम भार्गव जी ने किया ।अध्यक्षता- श्री रवि चौधरी जिला अध्यक्ष एव मंत्री प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!