वृंदावन में 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
वाहनों को विभिन्न स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा, जैसे दारुक पार्किंग, सौ शैय्या अस्पताल, वैष्णोदेवी मंदिर और सुनरख गांव। इन स्थानों से श्रद्धालु ई-रिक्शा के जरिए बांकेबिहारी मंदिर और अन्य मंदिरों तक पहुंच सकेंगे।
एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने कहा कि जाम से बचने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल और बैरियर लगाए जाएंगे।