मुरादाबाद और संभल के बसपाई गरजे, बोले- बच्चा बच्चा भीम का, नहीं सहेगा डाॅ. अंबेडकर का अपमान

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को मुरादाबाद और संभल के बसपाई मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर जमकर गरजे और धरना प्रदर्शन कर बोले- इस देश का बच्चा बच्चा भीम का है जो संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा। प्रदर्शन के बाद नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई है कि भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे और इस्तीफा दें अन्यथा यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।

संसद में सत्र के चलते गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के विरोध पर अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन करते बहुजन समाज पार्टी से कार्यकर्ता जुड़े। इसमें मुरादाबाद और संभल जिले के अधिकांश बसपा पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान, बसपा नेताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण कर देश के दलित, पिछड़े और कमजोर व वंचित समाज के लोगों के लिए संविधान में व्यापक अधिकार दें ऐसे में केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा इसलिए वह इस्तीफा दें और देश से माफी मांगे। लगभग 2:29 बजे सिविल लाइंस जिला डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में जिला प्रशासन के नामित अधिकारी पहुंचे और ज्ञापन लिया। इसके बाद बसपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया।

इस दौरान, कुंदरकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और संभल के वरिष्ठ नेता रफतुल्लाह उर्फ नेता छिद्दा, मुरादाबाद मंडल कोऑर्डिनेटर रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष निर्मल सागर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील आजाद,अकील चौधरी, डॉ.पूजन प्रसाद, गजेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, डालचंद्र सागर, प्रधान ऋषिपाल, ओमप्रकाश रावण, चंद्रपाल सैनी, काशिफ चौधरी, बंटी भारती, सुरेंद्र फौजी, सुरेश दिवाकर, अरुण कुमार, डॉ.नूर हसन, वीर सिंह व अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!