मां पीतांबरा बंगलामुखी देवी महायज्ञ एवं पीतांबरा महोत्सव 31जनवरी से, अंतिम तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी
लव इंडिया, मुरादाबाद। 31जनवरी को श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में मां पीतांबरा बंगलामुखी देवी महायज्ञ एवं पीतांबरा महोत्सव आयोजित होने वाले तैयार को लेकर एवरग्रीन कंपाउंड में सभा आयोजित की गई।
मां पीतांबरा बंगलामुखी देवी महायज्ञ एवं पीतांबरा महोत्सव के लिए इस मौके पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और जन जन तक प्रचार-प्रसार करने का भी संकल्प लिया गया।
बैठक में प्रधान यज्ञ संचालक पंडित कृष्ण स्वामी, राजीव अग्रवाल, अवनीश सक्सेना, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, तेज नारायण मिश्र, पुलकित अग्रवाल, अनीता श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य थे।