महापौर विनोद अग्रवाल से मिला पंजाबी समाज का प्रतिनिधिमंडल,कहा-संभल चौराहा का सौंदर्यीकरण हो
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241226-WA0659-scaled.jpg)
लव इंडिया, मुरादाबाद। पीलीकोठी स्थित कैंप कार्यालय पर महापौर विनोद अग्रवाल को संभल चौराहे का सौंदर्यीकरण करने को लेकर पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश से जुड़े पंजाबी समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/1001052186.jpg)
सन् 2007-08 में तत्कालीन पार्षद राजीव गुम्बर द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक में सम्भल चौराहे का नाम शहीद भगत सिंह चौक रखने व चौक का सौन्दर्यकरण किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष दिया गया था। बोर्ड ने सर्वसम्मति से सम्भल चौराहे का नाम शहीद भगत सिंह चौक किये जाने व शहीद भगत सिंह चौक का सौन्दर्यकरण किये जाने का प्रस्ताव स्वीकार किया था नगर निगम द्वारा सन् 2007-08 में ही सम्भल चौराहे का नाम शहीद भगत सिंह चौक कर सौन्दर्यीकरण किया गया था।
पिछले कुछ वर्षों पूर्व शहीद भगत सिंह चौक सम्भल चौराहा पर जाम की स्थिति को ध्यान में रखकर शहीद भगत सिंह चौक पर एक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शहीद भगत सिंह चौक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। चौक पर शहीद भगत सिंह के नाम पर लगी नाम पट्टिकायें भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। अब फ्लाईओवर बने काफी समय हो चुका है परन्तु फ्लाईओवर के नीचे शहीद भगत सिंह चौक का सौन्दर्यीकरण नहीं हो पाया है।
इस ज्ञापन के माध्यम से पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश, महानगर व जिला मुरादाबाद इकाई आपसे माँग करती है कि राष्ट्र पर सर्वत्र निछावर करने वाले शहीद भगत सिंह के नाम पर बने शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने के साथ-साथ शहीद भगत सिंह चौक का सौन्दर्यीकरण अविलम्ब कराये जाने का आदेश जारी करने की कृपा करें।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241226-WA0657-1024x576.jpg)
इस दौरान, राजीव गुंबर एडवोकेट, हरीश भसीन, नीटा धमीजा, पार्षद देश रतन कटयाल, भूपेंद्र सिंह बाली, हेमा खत्री, आशा सिंह, सीमा भोला,काले पहलवान, राकेश बठला, दिलीप आनंद,संस्कार कटयाल, निवेश गुंबर, सरदार प्रिंस, अशोक गाबा, जितेंद्र गाबा, कमल किशोर भोला, सुमित रहेजा, संजय अरोड़ा, टिल्लू अरोड़ा, आशीष मेहता, मोहित अरोड़ा, हनी कपूर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।