महाकुंभ में एक देश-एक कार्ड योजना, मेला क्षेत्र में मिलेगा राशन
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत, किसी भी राज्य का राशन कार्डधारी महाकुंभ में राशन प्राप्त कर सकेंगे। मेला क्षेत्र में अस्थायी राशन दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें आंशिक राशन भी लिया जा सकेगा। साथ ही, अस्थायी राशन कार्ड बनाए जाएंगे, जिनके माध्यम से चावल, आटा और चीनी सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। महाकुंभ में अधिक राशन की आवश्यकता वाले अखाड़ों और संस्थाओं को परमिट जारी किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी। इसके अलावा, श्रद्धालु और कल्पवासी घर से लाए सिलिंडर में गैस भी भरवा सकेंगे, बशर्ते वे घरेलू कनेक्शन के साक्ष्य दिखाएं। गैस सिलेंडर 5, 14 और 19 किग्रा के मिलेंगे।