भारत ने शुरू की दो नई वीजा श्रेणियां, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया आसान
भारत ने उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दो नए वीजा श्रेणियां ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ और ‘ई-स्टूडेंट-एक्स’ वीजा शुरू की हैं। सभी आवेदकों को ‘स्टडी इन इंडिया’ (SII) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
‘ई-स्टूडेंट वीजा’ ऐसे विदेशी नागरिकों को मिलेगा जो भारत में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित पाठ्यक्रम करना चाहते हैं। ‘ई-स्टूडेंट-एक्स’ वीजा ई-स्टूडेंट वीजा रखने वालों के आश्रितों को दिया जाएगा। एसआईआई पोर्टल छात्रों को भारतीय संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया में मदद करेगा और वीजा आवेदन की प्रामाणिकता की जांच करेगा।