पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन सभी की नैतिक जिम्मेदारी

लव इंडिया, मुरादाबाद। 29 दिसंबर को अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर्यावरण व जल संरक्षण के रूप में मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के सस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच में बोलते हुए कहा कि स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं जो समाज में अच्छा सकरात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रयासरत रहते हैं। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है अतः इसके लिए हम सभी को सहभागी बनना चाहिए। अपने स्तर से छोटे-छोटे प्रयास प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हेतु करने चाहिए। जिससे कि प्रकृति में संतुलन बना रहे और जीव जगत में प्रत्येक जीव के जीवन का अस्तित्व बना रहे।जिससे कि समाज में अपनी धरा को हरा भरा बनाने , प्रकृति का हरित कवच और प्राण वायु ऑक्सीजन बढ़ाने के प्रति रुचि बढ़े।

समिति के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि स्वयंसेवक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने और अपने पर्यावरण के सुरक्षा और रक्षा के लिए सभी को प्रेरित करें।प्रधानाचार्या डॉक्टर मोनिका रस्तोगी ने कहा कि जल है तो कल है अतः जल की हर बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु अपना प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी को प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु एक शपथ भी पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल द्वारा कराई गई।कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति पर्यावरण में सभी जीवो का अहम योगदान रहता है।आमजन में प्रकृति पर्यावरण की जागरूकता संरक्षण हेतु एक जागरूकता रैली भी बंगला गांव और दौलतबाग रोड पर निकाली गई।

इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , ब्रांड एंबेसडर बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , ऑक्सीजन बाय बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल , प्रधानाचर्या डा मोनिका रस्तोगी, कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह , मनोज कुमार , राजीव भटनागर , रवि सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!