नगर निगम, मुरादाबाद के नाजिर के खिलाफ ज्ञापन देने आए अपना दल (के) के मंडलाध्यक्ष व अन्य की पिटाई, स्पार्कियो गाड़ी में तोड़फोड़, वीडियो वायरल
लव इंडिया, मुरादाबाद। यह खबर लोकतंत्र में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों के लिए हैं क्योंकि अब उन्हें ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठाने से पहले सोचना होगा क्योंकि कहीं आवाज उठाना उन्हें भारी नहीं पड़ जाए।
असल में सोमवार को जो कुछ हुआ वह दुखदाई है और लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास भी…। जी हां, अपना दल के के मंडल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा और उनकी पार्टी लंबे समय से भूमाफियाओं के साथ-साथ अन्य ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठा रही है जो गरीबों का हक मार रहे हैं या फिर पद का दुरुपयोग करते हुए उच्च अधिकारियों को भ्रमित करके गलत काम कर रहे हैं।
फिलहाल ऐसा ही ताजा मामला सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देखने को मिला जहां जहां मुरादाबाद नगर निगम के नाजुक के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे अपना दल के के मंडल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा पर हमला किया गया और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इतना ही नहीं, मंडल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की स्कॉर्पियो गाड़ी के पहियों में सूजा डालकर पंचर कर दिया गया और आगे का शीशा तोड़ दिया गया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची इससे पहले ही नगर निगम के दोनों गेटों को बंद कर लिया गया फिलहाल इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।
नोट: यह समाचार अभी अपडेट हो रहा है…
