तपती धूप में 5 दिन धरना- प्रदर्शन, अब

कुन्दरको अस्पताल में आशाओं व बीसीपीएम के विवाद के

सम्बन्ध में

आदरणीय महोदय

आप के संज्ञान में हम वामपंथी कार्यकती भाकपा, माकपा, भाकपा माले के लाना चाहते है कि कुन्दरकी अस्पगल को आशाव सांगिनी पिछले कई दिन से भारी संख्या में जिला-मुख्यालय पर कार्यवहिष्कार करके धरना/प्रदेशन अपने उत्पीडन व सम्मान के लिए कर रही है। वहां तैनात की बी पी एम उनमा जनक शब्दो का स्तेमाल करती है। निका कहन लिए वाऊचर पास नहीं क पास नहीं करती है। पूर्व में भी उनकी यही शिकायत थी उनको हटा दिया गया था। अव पुनः उन्हें वहां भेज दिया गया है। वह वही पुराना तरीका अपनाडा हुए है।

अभी तक आशाओं का पुराना भुगतान नहीं हुभ्य श्राशाभे का कहना है। जब तक सुविधा शुल्क नही मिल जाता भुगतान नही होता है। हमारी मांग है। के

1-१-वी. सी. पी.एम को उन की मूलतैनाती की जगह भेजा जाए। आशाओं का रुका हुका भुगतान शीघ्र कराया जाए।

३ – किसी की अस्पताल श्राशाको का उत्पीड़न न हो उन्हें सम्मान विमाना ५-Ω

भोशाओ को ठोस आाशवासन देकर धरना समाप्त कराया जाए।

क्षेत्री थान सिंह महीषा लागि रामाकशार उसमजी जिला माजीव जिला साच्चचैन PI C.PIM

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!