जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने को कभी अंबेडकर जी का अपमान, कभी किसान आंदोलन को कुचलने को हथकंडा अपनाते हैं भाजपाई : डाॅ. तुरैहा
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0772.jpg)
लव इंडिया, मुरादाबाद।आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अंबेडकर जी के अपमान व भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी,अपराध वृद्धि के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/1001052186.jpg)
मण्डल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज पूरे देश में भ्रष्टाचार,मंहगाई बेरोजगारी अपराध वृद्धि चरम सीमा पर है आम नागरिक का जीवन मुहाल हो गया है और संसद में जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये कभी अंबेडकर जी का अपमान करते है तो कभी किसान आंदोलन को कुचलने के लिये हर हथकंडा अपनाते हैं तो कभी छात्रों पर लाठी चलवाते हैं ।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/1001076728-1024x569.jpg)
इस दौरान, ज्ञापन देने वालों में अंकित ठाकुर जिला अध्यक्ष,ठाकुर मंजू राठौर महिला जिला अध्यक्षा,इंद्रवती तुरैहा,शाहीन शाह,बाबू खान,अजय सैनी,बी.एल.गुप्ता,राहुल सागर, अर्जुन सैनी आदि मौजूद रहे।