सीएम योगी ने शाही स्नान और पेशवाई शब्द हटाने की दी सहमति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाही स्नान और पेशवाई शब्द हटाने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि अखाड़े जो प्रस्ताव देंगे, सरकार उस पर सार्थक कदम उठाएगी। बता दें कि नाम बदलने के अभियान को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी पहले ही समर्थन दे चुके हैं। उन्होंने परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव लाने का वचन दिया था। संत समाज के साथ, महापौर, सांसद, विधायक, सनातन धर्म के मर्मज्ञों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की थी।