शिव सैनिक हिंदू समाज से अमीर- गरीब व जातिवाद को मिटाने के लिए काम करेंगे : वीरेंद्र अरोड़ा

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। हर वर्ष की तरह शिवसेना{उ.ब.ठ.} द्वारा चतुर्थ नवरात्र के दिन दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 में सामूहिक व्रत पारायण और महाआरती का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सायं 7:30 बजे से गणेश वंदना व वंदे मातरम की गूंज से शुरू हुआ। शिव सैनिकों ने सभी अतिथियों का अभिनंदन कलावा बांधकर व तिलक लगाकर किया।

कार्यक्रम में समाज सेवकों और विभिन्न संगठनों के नेताओं ने हिंदुत्व व समाज की स्थिति पर अपने विचार रखे। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने मौजूद सभी शिवसैनिकों व सम्माननीय अतिथिगणों को उनके “त्यौहार बनाओ संस्कृत बचाओ” में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया एवं बताया कि आगे भी शिवसैनिक हिंदू समाज से अमीर, गरीब व जातिवाद को मिटाने के लिए अग्रसर होकर काम करेंगे। संबोधन के अंत में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने “प्रचंड हिंदू समाज अखंड हिंदू समाज का नारा दिया।”

वक्ताओं द्वारा संबोधन देने के बाद पंडित भीमदत्त शर्मा जी द्वारा शंखनाद कर महाआरती की गई व महाभोग लगाया गया, जिसके बाद सभी ने अपने चतुर्थ व्रत को विश्राम देते हुए व्रत भोज किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सांसद रुचि वीरा, पूर्व सांसद गिरीशचंद, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, मेयर विनोद अग्रवाल, विधायक जयपाल सिंह व्यस्त, सतीश शर्मा, ज्ञानेंद्र गांधी, सरदार गुरविंदर सिंह, सतीश अरोड़ा, विनोद, मनोज अहूजा,चीकू चड्डा, टीटू चड्ढा, एड अतुल सोती, विनोद गुंबर, नरेंद्र सिक्का, सुमित कत्याल, डॉ मुकेश अग्रवाल, डाॅ सीपी सिंह, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ पुरी, संदीप जैन, सतीश अरोड़ा, निर्यातक ललित चौधरी, निर्यातक ललित सूरी, आदि नगर की विभूतियां मौजूद रही।

शिवसेना के विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे ठाकुर, राजीव राठौर, बंटी मलिक, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर राजपाल, जितेंद्र पासी, इंद्रजीत सिंह, पंकज पाल, राहुल, आकाश भारत अरोरा, जुगनू सोनकर, सुरेश सैनी, दीपक, उमेश ठाकुर, नितेश अशोक सैनी, योगेश आनंद, पवन रूहेला आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *