शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री की आराधना, देश दुनिया के लिए की मंगल कामना
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। गुरुवार को शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए और पहले दिन ही मां भवानी हर एक सनातनी के घर पहुंची और देश दुनिया की मंगल कामना के लिए आराधना के साथ स्थापित हो गई।
गुरुवार का दिन इस बार खास था क्योंकि शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए थे और मां दुर्गा हर सनातनी के घर पहुंची तभी तो तड़के से ही घर-घर में या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।… का जय घोष सुनाई दे रहा था।
इसी के साथ सनातनी घरों में निर्धारित शुभ मुहूर्त में घर-घर में कलश स्थापना की गई और इसके बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई इसमें भक्तों ने अपने देश समाज और परिवार के साथ-साथ दुनिया के कल्याण के लिए आराधना की। आहुतियां दी और मंत्रों का जाप करके सुख समृद्धि और शांति की मंगल कामना की।